Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने डिलीवरी ब्वॉय से लूट के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया पुलिस रिमांड पर


 

फतेहाबाद पुलिस ने डिलीवरी ब्वॉय से लूट के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया पुलिस रिमांड पर

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 28 दिसम्बर। डिलीवरी ब्वॉय से पार्सलों का बैग छीनने के मामले में शहर रतिया पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए एक युवक को फतेहाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान मनदीप निवासी ढाणी बीन्जा लाम्बा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को




आज माननीय कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान उसके साथियों बारे पूछताछ के अलावा लूटा गया सामान बरामद किया जाएगा। इस पर शहर रतिया पुलिस ने कल नहर कालोनी फतेहाबाद निवासी अश्वनी कुमार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायत





में अश्वनी ने कहा था कि जब वह एक पार्सल देने भरपूर से बिजली बोर्ड फुलां जा रहा था तो रास्ते में बलेरो गाड़ी में आए युवकों ने उससे पार्सल 




से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। बैग में 12 पार्सल थे। इस मामले में पुलिस ने मनदीप को वारदात में प्रयुक्त गाड़ी सहित फतेहाबाद से गिरफ्तार कर लिया।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट




No comments:

Post a Comment