Advertisement

50 लाख रूपये करीब की अंग्रेजी शराब बरामद करने में शामली पुलिस को मिली शानदार सफलता

पकड़ा गया यह ट्रक कागजों और ट्रक की बॉडी से पूरी तरह मॉडिफाई किया गया था




झिंझाना 27 दिसंबर  :  पुलिस ने शनिवार की देर शाम बॉर्डर की बिडौली पुलिस चेक पोस्ट पर मुखबिर की सूचना के द्वारा अवैध शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा ।  यह ट्रक हरियाणा की ओर से यूपी में आ रहा था । पकड़ी गई  850 पेटियां  अंग्रेजी शराब जिस की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई गई है । पकड़ा गया यह ट्रक कागजों और बॉडी के हिसाब से पूरी तरह फर्जी है । पकड़ी गई अंग्रेजी अवैध शराब अरुणाचल मार्का की है । ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए इसमें ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है।  तथा एक ट्रांसपोर्टर और ट्रक मालिक को भी मुकदमे में शामिल करते हुए उनके फरार होने का दावा किया गया है । 
                   पुलिस से मिले प्रेस नोट के अनुसार पुलिस अधीक्षक माधव सुकृति शामली और अपर पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव के आदेशानुसार चलाए जा रहे शराब विरोधी अभियान के अंतर्गत और पुलिस क्षेत्राधिकारी कैराना के पर्यवेक्षण में मुखबिर की सूचना के आधार पर हरियाणा बॉर्डर की बिडौली पुलिस चेक पोस्ट पर शनिवार की देर शाम हरियाणा की ओर से आ रहे एक ट्रक संख्या एचआर 37c - 3455 को पुलिस ने रोक कर चेकिंग की। पुलिस ने दावा किया कि इस ट्रक में 200 पेटी बोतल , 450 पेटी हाफ और 200 पेटी पव्वा मार्का ब्लू स्ट्रोक फोर इन सेल अरुणाचल प्रदेश अंग्रेजी शराब बरामद की गई है । पकडी गयी अंग्रेजी शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए हैं । 


               इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक सुभाष चंद पुत्र सोमनाथ निवासी धीन नजदीक गोगामाडी , थाना - मुल्लाना , जिला अंबाला (हरियाणा) को  शनिवार की शाम 19:25 बजे गिरफ्तार किया । पुलिस ने बरामद ट्रक के कागजात को पूरी तरह फर्जी बताया है । पुलिस ने इस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 604 / 20 धारा 60 , 63 और 72 आबकारी अधिनियम तथा धारा 420 , 467 , 468 , 471 आईपीसी बनाम चालक सुभाष चन्द , वाहन मालिक साहिब सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी समनवा , पंचकूला (हरियाणा) तथा ट्रांसपोर्टर गुलमेल सिंह निवासी मुल्लानी रोड लाइन सास नगर पंजाब पंजीकृत किया गया है । थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेश सिंह ने बताया कि पकडी गयी ये शराब  त्रिस्तरीय चुनाव पंचायत 2020 में वितरण की जाने वाली थी । शराब पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेश सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक मुनेश कुमार सिंह उप निरीक्षक पवन सिंह उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार सागर आबकारी निरीक्षक का शिल्पी सिंह हेड कांस्टेबल आबकारी मदन पाल सिंह , कांस्टेबल सुनील संदीप कुमार विकास कुमार अंकुर निरवाल तनुज कुमार अभिषेक आदि मौजूद रहे ।


         ट्रक और कागजों को किया गया था पूरी तरह मॉडिफाई

            बिडोली पुलिस चौकी प्रभारी पवन सैनी ने बताया कि 21 दिसंबर 2020 को चंडीगढ़ से दो गाड़ियों में अंग्रेजी शराब को भरा गया था । जिसमें एक गाड़ी ओरिजिनल नंबर की थी तथा पेपर्स भी ओरिजिनल थे । उस गाड़ी का रूट चंडीगढ़ से करनाल , पानीपत , घरौंडा , गाजियाबाद के रास्ते अरुणाचल प्रदेश जाने का था । उसी गाड़ी और रूट को मॉडिफाई करते हुए सभी पेपर्स की कलर्स फोटो स्टेट की गई थी । और गाड़ी को भी अलग तरीके से वेल्डिंग करके मॉडिफाई किया गया था । जिसमें यह शराब करनाल और यूपी के रास्ते अरुणाचल जाने वाली थी।  जिसे मुखबिर की सूचना के आधार पर यहां पकड़ा गया है । 
             


No comments:

Post a Comment