Advertisement

फतेहाबाद: एम् पी रोही के रमेश कु मार ने किया 99.62 प्रतिषत अंक प्राप्त



 फतेहाबाद: एम् पी रोही के रमेश कु मार ने किया 99.62 प्रतिषत अंक प्राप्त

सलाम खाकी न्यूज़  

फतेहाबाद 2  दिसंबर एम पी रोही के निवासी किसान इंद्रसिंह के बेटे रमेश कुमार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से ली गई नेट की परीक्षा में 99.62 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। रमेश 




कुमार ने जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्यता प्राप्त कर ली है। पूरी तरह कृषि बैकग्राउंड वाले रमेश कुमार इससे पहले भी तीन




 बार नेट, एचटेट और एपीएस की परीक्षा पास कर चुके हैं। अब वह पीएचडी करते हुए रिसर्च के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहबाद से 
ब्यूरो चीफ़
 उजागर सिंह की रिपोर्ट 


1 comment:

  1. Want to go outside from shamli , Taxi service in shamli now a name you can trust and take taxi from shamli to delhi or shamli to outstation , for more check
    taxi service in shamli

    ReplyDelete