फतेहाबाद पुलिस एंटी नारकोटिक्स सेल ने 7000 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित दो स्कूटी सवार को किया काबू सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद पुलिस एंटी नारकोटिक्स सेल ने 7000 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित दो स्कूटी सवार को किया काबू
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद 22 दिसंबर जिला में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के दिशा निर्देश अनुसार नशा तस्करी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत ।
एएसआई सुरेंद्र सागवान के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने 7000 प्रतिबंधित गोलियों सहित दो स्कूटी सवार आरोपी संजय पुत्र ओमप्रकाश अरोड़ा निवासी हंस कॉलोनी, फतेहाबाद,
दूसरा आरोपी गगन कुमार पुत्र लीला कृष्ण अरोड़ा, निवासी डीसी कॉलोनी फतेहाबाद, एएसआई सुरेंद्र कुमार सागवान ने जानकारी देते हुए बताया कि, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति हिसार से प्रतिबंधित नशीली गोलियां लेकर फतेहाबाद आ रहे हैं तभी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए
भोडा होशनाक नहर पर नाकेबंदी कर हिसार से नशीली गोलिया लेकर आ रहे दो, व्यक्तियों नियम अनुसार तलाशी ली गई तो उनके कब्जे
से 7000 ट्रामाडोल प्रतिबंधित गोलियां पुलिस ने बरामद कर दिनों आरोपियों को, गिरफ्तार , कर आगामी कार्रवाई के तू थाना सदर फतेहाबाद को सुपुर्द कर दिया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment