घने कोहरे में वाहनों पर लगे रिफ्लैक्टर
रोकते हैं सड़क हादसे : डीएसपी
फतेहाबाद पुलिस ने सामाजिक संस्था
के सहयोग से चलाया जागरूकता
अभियान, वाहनों पर 1 लाख
रिफ्लैक्टर लगाने का लक्ष्य
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 30 दिसम्बर। घने कोहरे में सड़क हादसे होने की संभावना भी बढ़ जाती है। ऐसे में हमें ज्यादा जरूरी होने पर ही सड़कों पर निकलना चाहिए। वाहनों पर लगे रिफ्लैक्टर घने कोहरे में सड़क हादसे रोकने में काफी सहायक होते हैं। ऐसे में वाहनों पर रिफ्लैक्टर जरूर लगे होने चाहिए। यह बात ट्रैफिक डीएसपी सतेन्द्र कुमार ने जिला पुलिस
द्वारा सामाजिक संस्था सरबत दा भला संस्था के सहयोग से चलाए गए ट्रैफिक जागरूकता अभियान का शुभारंभ करते हुए कही। डीएसपी सतेन्द्र कुमार, यातायात प्रभारी विक्रम सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश भादू, संस्था सदस्यों द्वारा लाल बत्ती चौक व अन्य मार्गों से गुजरने वाले वाहनों पर रिफ्लैक्टर लगाए गए और वाहन चालकों से यातायात नियमों का गंभीरता से पालन करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सुरेन्द्र गाबा ने बताया की सरबत दा भला ट्रस्ट डा.एसपी सिंह ओबेराय के सान्निध्य में पूरे विश्व में समाजसेवी कार्य कर रही हैं। जिसके तहत उतर भारत मे धुंध के मौसम को देखते हुए एक लाख रिफलेक्टर लगाने का लक्ष्य रखा है। संस्था गत काफी वर्षों से इस तरह के ट्रैफिक जागरूकता अभियान चला रहीं हैं। उन्होंने बताया की यह आज सिर्फ़ इस अभियान का शुभारंभ है ओर यह पूरे सर्दियों के मौसम में निरंतर चलता रहेंगा। उन्होंने बताया कि सड़क हादसों को रोकने के लिए 1 लाख रिफ्लैक्टर लगाने का
लक्ष्य रखा गया है और इसको लेकर लगातार अभियान चलाए जाएंगे। इस अवसर पर सिटी वैलफेयर क्लब अध्यक्ष विनोद अरोड़ा, व्यापार मंडल से रमेश तनेजा,बागराम, संत लाल
सुभाष खुराना,ज्ञान चंद,संस्था महासचिव मनोज ठाकुर, ललित चौधरी, रामनिवास, अजय मंगल,अंकुर गर्ग, हरजीत, देवराज, कृष्ण गोयल, हिमांशु मितल सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति सहित पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
पत्रकार दिनेश बंसल की रिपोर्ट
------------------------
No comments:
Post a Comment