आईजी ने डीएवी पुलिस स्कूल के दूसरे फेज का किया उद्घाटन
सलाम खाकी न्यूज
फतेहाबाद, 18 नवम्बर। पुलिस लाईन स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल फतेहाबाद के भवन का विस्तार किया जा रहा है। हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय कुमार द्वारा आज विद्यालय परिसर के द्वितीय चरण का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने की। विद्यालय में पहुंचने पर पुलिस विभाग द्वारा आईजी श्री संजय कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और विद्यालय द्वारा गुलदस्ते भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान आईजी श्री सजंय कुमार, फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, एचपीएचसी के कार्यकारी अभियंता नरेश गोस्वामी द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान आईजी श्री संजय कुमार ने कहा कि शिक्षित व्यक्ति ही देश के विकास में अपना योगदान दे सकता है। डीएवी स्कूल द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।
स्कूल प्राचार्य अरूण शर्मा ने बताया कि डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण व संस्कारयुक्त शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। स्कूल प्रशासन द्वारा विद्यालय में बेहतर शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को हर प्रकार की आधुनिक सुविधाए
उपलब्ध करवाई गई है। इस अवसरर पर डीएसपी अजायब सिहं, सुभाष चन्द्र, दलजीत सिहं, एचपीएचसी के एसडीओ नरेन्द्र फोगाट, डीएवी पुलिस स्कूल हिसार की प्रिंसीपल श्रीमती इन्दु, डीएवी पुलिस स्कूल सिरसा के प्रिंसीपल आलोक शर्मा, डीएवी पुलिस स्कूल जींद के प्रिंसीपल राजेश कुमार सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment