Advertisement

लखनऊ न्यूज:- नामजद आरोपी अंजाम भुगतने की दे रहे हैं धमकी पुलिस अधीक्षक ज्ञापन सौंप की कार्यवाही की मांगमेरी मेरे पति एवं बच्चों हत्या करना चाहते है अमित एवं रहमान

लखनऊ न्यूज:- नामजद आरोपी अंजाम भुगतने की दे रहे हैं धमकी 

पुलिस अधीक्षक ज्ञापन सौंप की कार्यवाही की मांग

मेरी मेरे पति एवं बच्चों हत्या करना चाहते है अमित एवं रहमान

बांदा। आज शहर के मोहल्ला आजाद नगर निवासी अनीता ने पुलिस अधिकारियों को संबोधित प्रार्थना पत्र में बताया की मेरे पति और बेटे को 2 नवंबर की रात 9:00 बजे अमित यादव रहमान उर्फ गुल्लू खां आदि ने चार पहिया वाहन के जरिए रोका और‌ मारपीट की। अनीता ने आरोप लगाया की तीन तोले सोने की चैन तोड़ लिया।जिसकी एफ आई आर कोतवाली बांदा में 23 नवंबर को ही लूट की दर्ज हो गई थी जिसमें विवेचना कालू कुआं चौकी प्रभारी को दी गई थी उन्होंने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जिससे अपराधियों के और हौसले बुलंद हो गए l 22 नवंबर की रात 8:00 बजे बाजार से वापस लौटते समय लोहिया पुल के पास अमित और रहमान मिल गए पति की बाइक के आगे अपनी बाइक लगाकर गाली देने लगे और कहा कि जैसे यह तिहरा हत्याकांड हुआ है वैसे ही तुम लोगों का हाल होगा अगर मुकदमा वापस नहीं लिया तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे।।(मंजुल मयंक शुक्ला प्रतिनिधि)

        प्रदेश प्रदेश ब्यूरो
पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment