Advertisement

सिरसा जिले में कोरोना से दो लोगों की मौत और हो गई है।


इससे कोरोना से मरने वालोंन में सिरसा के ए ब्लॉक 93 वर्षीय निवासी के अलावा 85 वर्षीय महिला मंडी डबवाली की शामिल है। इस बीच मंगलवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव के 43 नए केस और आने से जिले में कोरोना पॉजिटिव की तादाद 7019 हो चुकी है। यह आंकड़ा कोरोना संक्रमण रोगियों में इजाफा होने का साफ संकेत दे रहा है। इसलिए कोरोना से बचे रहने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मॉस्क और साबुन से हाथ धोने की प्रक्रिया को अवश्य अपनाए रखना चाहिए। डिप्टी सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण की ओर से जारी कोरोना की *सलाम खाकी* रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment