Advertisement

फतेहाबाद पुलिस नशा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही, तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 79.01 ग्राम हेरोइन की बरामद


 

फतेहाबाद पुलिस नशा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही, तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 79.01 ग्राम हेरोइन की बरामद 


सलाम खाकी न्यूज 

फतेहाबाद, 24 नवंबर। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में 3 लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इनके कब्जे से 79.01 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों मे मामले दर्ज किए है। पहले मामले में एंटी नारकोटिक पुलिस टीम ने फतेहाबाद के बीघड़ रोड पर गश्त के दौरान एक युवक को 21.95 ग्राम 


हेरोइन सहित गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवक की पहचान सुशील उर्फ शीलू निवासी बीघड़ रोड, फतेहाबाद के रूप में हुई है। एंटी नारकोटिक सैल की टीम एएसआई सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शहर में गश्त के दौरान जब बीघड़ रोड पर कम्यूनिटी सैंटर के पास पहुंची तो पैदल आ रहा युवक पुलिस को देखकर छिपने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 21.95 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।  वही एंटी 


नारकोटिक पुलिस टीम ने दूसरे मामले में गश्त व नाकाबंदी के दौरान गांव भोड़ा होसनाक के पास से गांव काजलहेड़ी निवासी अभिमन्यु उर्फ हैप्पी को 50.70 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। एक अन्य मामले में शहर फतेहाबाद पुलिस ने नजदीक वाल्मीकि चौक से एक नाबालिग युवक को शक के आधार काबू कर उसकी तलाशी दौरान उसके कब्जे से 06.36 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया।


सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment