Advertisement

शामली में पेड़ पर लटका मिला अविवाहित युवक का शव

खोकसा गांव के जंगल में पेड़ पर लटका मिला अलाउद्दीनपुर के युवक का शव



* संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत , पंचनामा भरवाकर वापस लिया शव


झिंझाना ( शामली ) उ०प्र० 26 अक्टूबर 2020 

            थाना क्षेत्र के गांव अलाउद्दीन पुर निवासी एक अविवाहित युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । युवक का शव घर से करीब 300 मीटर दूर दूसरे गांव के जंगल में आज सुबह एक पेड़ पर लटका मिला । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर परिजनों की मांग पर शव परिजनों को सौंप दिया । 



                    मिली जुली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव अलाउद्दीन पुर निवासी कन्हैया का करीब 20 वर्षीय एक अविवाहित युवक अर्जुन का शव आज सवेरे घर से करीब 300 मीटर दूर दूसरे गांव खोकसा के जंगल में एक पेड़ पर लटका मिला । 



मालूम हुआ कि वह आज सवेरे करीब 8 बजे घर से निकला था सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंच नामा भर दिया । परिजनों की मांग पर पुलिस ने बिना आगे की कार्रवाई कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया । बताया गया कि मृतक युवक करीब 2 माह पहले चोरी के एक मामले में करनाल (हरियाणा) जेल से छूट कर आया था । मृतक के पिता कन्हैया का कहना है कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी । थाने के पुलिस उप निरीक्षक का कहना है कि अर्जुन आज सुबह घर से 8 बजे निकला था और करीब 11 बजे  उस की डेड बॉडी  खोकसा गांव के जंगल में मिली थी ।



 उसके पिता के अनुसार उसकी मानसिक तबीयत ठीक नहीं थी वह पिछले कई दिनों से दूर जाने की बात कह रहा था और 2 महीने पूर्व चोरी के एक मामले में करनाल जेल से आया था तथा दो माह पहले भी इसके बडे भाई ने भी फासी लेकर जान दी थी ।

No comments:

Post a Comment