Advertisement

रिमांड के दौरान विक्रम भाम्भू से 4 अवैध पिस्तोल व 6 कारतूस बरामद, एमपी से खरीद कर लाया था असला, सप्लायर को भी पुलिस ने एमपी से दबोचा


 

रिमांड के दौरान विक्रम भाम्भू से 4 अवैध पिस्तोल व 6 कारतूस बरामद,


एमपी से खरीद कर लाया था असला, सप्लायर को भी पुलिस ने एमपी से दबोचा

सलाम खाकी न्यूज 

फतेहाबाद, 27 अक्तूबर। पुलिस द्वारा गिरफ्तार विक्रम भाम्भू को अवैध हथियार सप्लायर करने वाले व्यक्ति को सदर व सीआई फतेहाबाद पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है वहीं विक्रम भाम्भू से पुलिस ने उसके खेत से 4 अवैध पिस्तौल 32 बोर, 3 मैगजीन व 6 कारतूस भी बरामद किए है। गौरतलब है कि जिला पुलिस ने गत 18 अक्तूबर को विक्रम को 1 किलो 10 ग्राम अफीम, एक नाजायज पिस्तौल 32 बोर व 14 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया था। 

रिमांड के दौरान पूछताछ में विक्रम ने बताया कि वह इलाके में अपनी दहशत दोबारा से फैलाने के लिए बड़ी वारदात करने की फिराक में था। पुलिस की गहनता से पुछताछ पर आरोपी ने बताया था कि वह हथियार एमपी से जगत सिहं उर्फ सरदार से खरीद कर लाया था। इस पूछताछ के आधार पर पुलिस ने अवैध हथियारों के असली सप्लायर जगत सिंह उर्फ सरदारा निवासी सिंघाना जिला घाट (एमपी) को कोतवाली चौक, 

बड़वानी (एमपी) से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में जगत सिंह ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले विक्रम उससे 5 अवैध पिस्तौल व 20 कारतूस खरीद कर ले गया था। इस मामले में 1 पिस्तौल व 14 जिंदा कारतूस पुलिस द्वारा पहले ही बरामद किए जा चुके थे जबकि शेष 4 अवैध पिस्तौल व 6 कारतूस को पुलिस ने विक्रम भाम्भू से उसके खेत से बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर हिसार जेल भेज दिया है।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से 

ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

------------------------------

No comments:

Post a Comment