फतेहाबाद पुलिस ने जेवरात चोरी मामले को सुलझाया, तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी किए जेवरात व मोबाइल बरामद
सलाम खाकी न्यूज
फतेहाबाद, 27 अक्तूबर। भूना पुलिस ने घर से जेवरात चोरी मामले में कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान, सुरजीत, ईश्वर व विनोद निवासी भूना के रुप में हुई है। आरोपियों ने पुलिस को चोरी किए जेवरात व एक मोबाईल फोन को अपने घर से बरामद करवाये है। एचसी विरेन्द्र सिहं ने चोरी के मामले में
अहम सुराग जुटाकर मामले के तह तक जाकर तीनों आरोपियों को भूना से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियो को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया। आरोपी विनोद उर्फ बोधी पर पहले भी एक दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज है। गोरतलब है कि 2 अक्तूबर को महताब अली निवासी भूना ने अपने घर से जोवरात व मोबाइल चोरी होने बारे थाना भूना मे मामला दर्ज करवाया था।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
------------------------
No comments:
Post a Comment