Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने एक व्यक्ति को 9 किलो कचरा डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार,


 

फतेहाबाद पुलिस ने एक व्यक्ति को 9 किलो कचरा डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार,

सलाम खाकी न्यूज 

फतेहाबाद, 27 अक्तूबर। भूना पुलिस ने नशा तस्करी पर रोक लगाते हुए गस्त के दौरान एक व्यक्ति को 9 किलो कचरा डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी मनोहर लाल निवासी हसंगा के खिलाफ पुलिस ने माधक पदार्थ 

अदिनियम के तहत कार्यवाही कर आज उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। भूना पुलिस टीम गस्त के दौरान बस अड्डा हसंगा से भूथन रोड़ पर जा रहे थे उसी समय सामने से आ रहे एक व्यक्ति को शक के आधार पर काबू कर उसने लिए एक प्लास्टिक कट्टे को चैक किया तो उसमे 9 किलो कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

---------------------

No comments:

Post a Comment