Advertisement

मड़ावरा/ललितपुर न्यूज:- रोहणी बांध में युवक का शव मिलने से फैली सनसनीपरिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर लगाया हत्या का आरोप

मड़ावरा/ललितपुर न्यूज:- रोहणी बांध में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर लगाया हत्या का आरोप
मड़ावरा(ललितपुर)- मड़ावरा के रोहणी बांध में आज सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
लोगों द्वारा शव मिलने की सूचना तत्काल मड़ावरा पुलिस को दी थाना मड़ावरा पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँच काफी मसक्कत के उपरांत शव को पानी से बाहर निकाला ततपश्चात ग्राम साड़ूमल निवासी ग्रामीण के परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त उनके दो दिन से लापता युवक के रूप में की गयी शिनाख्त उपरांत ग्राम प्रधान साड़ूमल व् अन्य परिजनों के समक्ष शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया।
      मोके पर पहुंची मृतक की पत्नी व् भाई ने शव की  शिनाख्त दिनांक 7 तारीख से लापता रामचरन अहिरवार( 38 वर्ष)पुत्र नाथूलाल के रूप में की गयी 
मृतक के शव की शिनाख्त रामचरण के रूप में होने के उपरांत परिजनों में कोहराम मच गया मृतक रामचरण के एक पुत्र व् दो पुत्रियां बतायी गयी बताते चलें कि मृतक के परिजनों ने गुरुवार को मड़ावरा थाने में युवक की गुमसुदगी के साथ ही दो नामजदों पर शक की शिकायत की गयी थी युवक पिछले दो दिनों से लापता था।
परिजनों ने लगाये हत्या किए जाने के आरोप-
मृतक रामचरण के परिजनों से जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि रामचरण शराब व् जुए का लती था जिसके चलते उसके संबंध जुआड़ियों से थे व् 7 तारीख को भी गांव के ही अमोल पुत्र बारेलाल व् अमोल पुत्र कालूराम मृतक रामचरण को अपनी मोटरसाइकिल पर साथ में लिवा ले गए थे व् इन्हीं लोगों से मृतक का पैसों का लेनदेन था 7 तारीख को उक्त दोनों तो बापिस आ गए लेकिन रामचरण बापिस नहीं आया तो दूसरे दिन थाना मड़ावरा में रामचरण की गुमसुदगी के साथ ही साथ में लिवा जाने वाले दोनों आरोपियों की नामजद तहरीर थाना मड़ावरा को सौंप दी गयी थी परिजनों का आरोप है कि इन्हीं दोनों ने अत्यधिक शराब पिलाकर रामचरण की हत्या कर पानी में फेंक दिया गया हालाँकि यह जाँच का विषय है कि मृतक के साथ क्या घटना घटी क्योंकि पानी से बाहर निकलने पर शव की स्तिथि को देखते हुए मारपीट या चोट के निशान नहीं पाए गए हैं जो की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही स्पष्ठ हो सकेगा।
इनका कहना है
उक्त विषय में थाना मड़ावरा प्रभारी कृष्णवीर सिंह से वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि मृतक रामचरण की शिनाख्त उपरांत जाँच प्रक्रिया जारी कर दी गयी है व् पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के उपरांत अगर आरोपियों की संलिप्तता उजागर होती है तो वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

अरविन्द्र मिश्रा मोनू की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment