Advertisement

मड़ावरा न्यूज:- सफाई व्यबस्था ध्वस्त, कर्मचारी मस्तलापरवाही की भेंट चढ़ी सोंरई में सफाई व्यबस्थागांव में चौतरफा गन्दगी का साम्राज्य, संक्रामक बीमारियां फैलने का अंदेशाझाड़ू, तसला, फावड़े लेकर घरों से निकले लोग और खुद लिया सफाई का जिम्मा

मड़ावरा न्यूज:- सफाई व्यबस्था ध्वस्त, कर्मचारी मस्त
लापरवाही की भेंट चढ़ी सोंरई में सफाई व्यबस्था

गांव में चौतरफा गन्दगी का साम्राज्य, संक्रामक बीमारियां फैलने का अंदेशा
झाड़ू, तसला, फावड़े लेकर घरों से निकले लोग और खुद लिया सफाई का जिम्मा
मड़ावरा (ललितपुर)| सोंरई गांव में जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते सफाई व्यबस्था लापरवाही की भेंट चढ़ गई है। यहां न तो कोई जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहा और न ही कोई अधिकारीगण, जिससे गांव के लोगों में संक्रामक बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है। फिलहाल गांव में चौतरफा गंदगी व्याप्त हो जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने खुद साफ-सफाई करने का वीणा उठाया है।
बिकाशखण्ड मड़ावरा की ग्रामपंचायत सोंरई में सफाई व्यबस्था गांव के मुख्य मार्गों पर दम तोड़ती नजर आ रही है। जहां गांव के गली-मुहल्ले बदहाल व्यबस्था की खुद गवाही दे रहे और चौतरफा गन्दगी व्याप्त हो चली। गन्दगी से परेशान ग्रामीणों ने खुद साफ-सफाई करने का जिम्मा लिया। जो शुक्रवार के सुबह झाड़ू, तसला और फावड़ा लेकर गांव के राधाकृष्ण मंदिर के पास सफाई में जुट गए। इतना ही नहीं की इन लोगों ने सिर्फ यहीं सफाई की हो बल्कि गांव के कुछ अन्य हिस्सों व अपने घरों के आसपास भी सफाई करते हुए बदहाल सफाई व्यबस्था के प्रति रोष जताया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सफाई कर्मी की तैनाती होने के बावजूद उन्हें खुद सफाई करनी पड रही। कर्मचारी जब कभी आता है और गांव के रसूखदार लोगों के इर्द-गिर्द सफाई करके चला जाता। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि बजह से उनकी जिंदगी नरक बनकर रह गई है। राह चलते लोगों को सड़क पर बहते नाली के गंदे पानी से बेहद परेशानी होती। वाहनों की आवाजाही के दौरान गन्दा पानी उनके घर/दीवारों की दशा खराब करता है।
गांव के शुक्कू मंदिर के पास नाली का गन्दा पानी सड़क पर बह रहा। मुख्य बाजार में कूड़ा-करकट के ढेर लगे हैं। मिश्रा मुहल्ला में तो लोगों का जीवन नरक बनकर रह गया। सहरियाना का हाल भी बेहाल है। दलित बस्ती में कुछ यही स्थिति देखने को मिलती। इसके अलावा नदी पार मुहल्ला, कुशवाहा बस्ती, तालबपुरा रमन्ना, नईबस्ती में सब भगवान भरोसे चल रहा जहां ग्रामीणों में गन्दगी की बजह से संक्रामक बीमारियां पनपने का अंदेशा है। ऐसे में गांव की बदहाल सफाई व्यबस्था को लेकर ग्रामीणों ने जिला स्तरीय अधिकारियों से सफाई व्यबस्था दुरुस्त कराये जाने की मांग की है।
अरविन्द्र मिश्रा मोनू की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment