Advertisement

विधायक ने नरेश काक्कड़ की ऑल हरियाणा सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्ति पर बधाई दीं


 

विधायक ने नरेश काक्कड़ की ऑल हरियाणा सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्ति पर बधाई दीं


सलाम खाकी न्यूज 

रतिया, 10 अक्टूबर।

विधायक एडवोकेट लक्ष्मण नापा ने शनिवार को नरेश काक्कड़ का ऑल हरियाणा सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विधायक ने कहा कि नरेश काक्कड़ मेहनती, लगनशील व अनुभवी है और वे सब्जी मंडी रतिया के प्रधान भी रह चुके हैं। ऑल हरियाणा सब्जी मंडी एसोसिएशन के नव 



नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश काक्कड़ ने विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे सब्जी मंडी के व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए अथक प्रयास करेंगे। इस मौके पर हरजीत (जीता), डॉ. सुरेश, सुरेन्द्र सिंह (भोला), महेन्द्र लखेरा, शिवदयाल गढवाल आदि मौजूद रहे।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 जिला प्रभारी 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment