एसडीएम ने फसल खराबे की विशेष गिरदावरी के कार्यों का निरीक्षण किया
सलाम खाकी न्यूज
फतेहाबाद, 11 अक्टूबर।
उपमंडलाधीश कुलभूषण बंसल व तहसीलदार विजय कुमार ने रविवार को जिला के गांव बड़ोपल, धांगड़ आदि विभिन्न गांवों को दौरा किया और फसल खराबे की विशेष गिरदावरी के कार्यों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने सफेद मक्खी/कीट से खराब हुई कपास फसलों को लेकर की गई अभी तक की विशेष गिरदावरी का मौके पर मिलान किया। उन्होंने किसानों से बातचीत कर फसल खराबे की जानकारी ली।
एसडीएम कुलभूषण बंसल ने किसानों से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार ने सफेद मक्खी या कीट से खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी के निर्देश जारी किए हैं। कपास फसल की स्पेशल गिरदावरी के निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए थे। इस दिशा में विशेष गिरदावरी का कार्य तेजी से किया जा रहा है। एसडीएम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश
दिए कि वे विशेष गिरदावरी में सावधानी रखें और जिस किसान ने जो फसल बोई है और उसमें जो नुकसान है, उसकी सही रिपोर्ट दर्ज करें। उन्होंने किसानों से विभिन्न फसलों को लेकर बातचीत की और उनकी समस्याओं को भी जाना।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment