जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन फस्र्ट एड ट्रेनिंग शुरू : डीसी
फतेहाबाद, 5 अक्टूबर।
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य रेडक्रॉस चंडीगढ़ के निर्देशानुसार अब जिला फतेहाबाद में आमजन की सुविधा के लिए ड्राइविंग लाइसेंसधारकों के लिए बेसिक फस्र्ट एड ट्रेनिंग ऑनलाइन शुरू कर दी गई है।
उपायुक्त ने बताया कि रेडक्रॉस में ऑनलाइन ट्रेनिंग का कार्य गत माह की 29 तारीख से शुरू कर दिया गया है। जिले के किसी भी जगह से कोई भी व्यक्ति अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकता है। ड्राइविंग लाइसेंसधारकों के लिए भीड़-भाड़ से बचने के लिए ऑनलाइन फस्र्ट एड ट्रेनिंग शुरू की गई है। इसी कड़ी में सोमवार को जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव नरेश झाझड़ा ने ऑनलाइन फस्र्ट एड ट्रैनिंग को कोर्स पूरा करने वालों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
उपायुक्त ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए बेसिक फस्र्ट एड ट्रेनिंग के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन फीस जमा करवाई जा सकती है तथा ऑनलाइन ही फस्र्ट एड सर्टिफिकेट प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बेसिक ट्रेनिंग के लिए इच्छुक नागरिकों को पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र के लिए वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट हरियाणारेडक्रॉस डॉट आइएन पर
आवेदन करना होगा। उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि रेडक्रॉस द्वारा हेल्पलाइन नंबर 7696438770 व 9996620020 भी जारी किया है। इस मौके पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहायक सचिव रामजी लाल, दलबीर सिंह आदि मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट



No comments:
Post a Comment