फतेहाबाद पुलिस ने कपड़े चोरी मामले में त्वरित कार्यवाही कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी किए कपड़े बरामद
सलाम खाकी न्यूज
फतेहाबाद, 9 अक्तूबर। शहर फतेहाबाद पुलिस ने बीघड़ रोड़ स्थित एक गोदाम से कपड़े चोरी के आरोप में त्वरित कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये दोनों आरोपियों की पहचान सुमित निवासी फतेहाबाद व टिंकल उर्फ टिंकु निवासी हिसार के रुप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से
चोरी किए कपड़ों को भी बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया है। शहर फतेहाबाद पुलिस ने फतेहाबाद निवासी राकेश सचदेवा की शिकायत पर रात को गोदाम से कपड़े चोरी होने
बारे मामला दर्ज किया था। इस मामले में शहर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोप में दोनों आरोपियों को पुराना बस अड्डा से गिरफ्तार कर चोरी किए कपड़े बरामद कर लिए है।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
------------------------------
No comments:
Post a Comment