फतेहाबाद पुलिस ने 800 ग्राम कचरा डोडा पोस्त सहित अहरवां के एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
सलाम खाकी न्यूज
फतेहाबाद, 9 अक्तूर। सदर फतेहाबाद पुलिस ने एक व्यक्ति को कचरा डोडा पोस्त रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 800 ग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुछताछ पर आरोपी ने अपनी पहचान मंदीप निवासी अहरवां के रुप में
बताई है। एएसआई अमरजीत के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त के दौरान जब अहरवां गांव के नजदीक होटल के पास पहुंची तो वहा पर खड़ा उक्त व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा।
पुलिस ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए उस व्यक्ति को मौके पर काबू कर लिया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया गया था।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
------------------------
No comments:
Post a Comment