उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने पराली प्रबंधन अपनाने का किया आह्वान
-कहा, पराली जलाने से निकलती हैं जहरीली गैसें
फतेहाबाद, 8 अक्टूबर।
सलाम खाकी न्यूज
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने जिला के नागरिकों से आग्रह किया है कि वे धान की पराली को आग के हवाले ना करें, बल्कि पराली का सदुपयोग करके समाज व राष्ट्र के नव निर्माण में अह्म भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि आगजनी की घटनाओं पर पूर्णतया: प्रतिबंध है। इसलिए कोई भी नागरिक फसली अवशेषों को न जलाए
उपायुक्त ने कहा कि जो ग्राम पंचायत किसानों को पराली प्रबंधों एवं सदुपयोग बारे प्रेरित करेगी, उन्हें सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में रेड जोन में आने वाली पंचायतों द्वारा अच्छा कार्य करने पर प्रथम स्थान के लिए दस लाख रुपये, द्वितीय स्थान के लिए पांच लाख रुपये तथा तृतीय स्थान पर आने वाली पंचायत को तीन लाख रुपये राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि जिला में हरसैक के लोकेशन के अनुसार आगजनी की घटनाओं का पता लगाया जा रहा है तथा इन घटनाओं पर काबु पाने के लिए तुरंत प्रभाव से कार्यवाही की जाती है तथा नियमों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा रही है। इसके अलावा नियमों की अवहेलना करने पर उचित कानूनी कार्यवाही भी की जाती है।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment