Advertisement

पाली न्यूज:- पाली में हर्षोल्लास से मनाई गई महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जयंती

पाली न्यूज:- पाली में हर्षोल्लास से मनाई गई महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जयंती
ललितपुर।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती शुक्रवार को मनाई जा गई। तहसील में उपजिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी, तहसीलदार अभिषेक कुमार ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया और कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई।
 पाली नगर पंचायत कार्यालय में जयंती मनाई गई। जहां पर नगर पंचायत अध्यक्ष रामकुमार चौरसिया एवं समस्त पार्षदों ने महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर सभी सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत को सफल बनाने की शपथ दिलाई। पाली थाना अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे द्वारा महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री  के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर, स्वच्छता व सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई।
गांधी चौक पर गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई। युवा शक्ति पाली ने गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई।
 तहसील परिषद प्रस्तुति की जो काफी सराहनीय रहा। बच्चों ने गांधी व शास्त्री के वेशभूषा में मास्क पहनकर समाज को कोरोना महामारी से बचने का भी संदेश दिया। गांधी के वेश में व लाल बहादुर शास्त्री के भेष की प्रस्तुति सराहनीय रही।जिसका संचालन लक्ष्मी यादव ने किया इस मौके पर तहसील पाली के समस्त लेखपाल बाबू, पाली थाना के सभी पुलिस, युवा शक्ति के सभी पदाधिकारी,नगर पंचायत के सभी पार्षद, सफाई कर्मचारी, बाबू आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment