फ़तेहाबाद पुलिस बड़ोपल चोकी इंचार्ज एस् आई श्री शादी राम के नेतृत्व में 725 ग्राम अफीम मामले में पुलिस ने सप्लायर को किया गिरफ्तार,
फतेहाबाद, 2 अक्तूबर। सदर फतेहाबाद पुलिस ने एक महिला से पकड़ी गई 725 ग्राम अफीम मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसआई शादी राम ने बताया कि बिते दिनों पुलिस ने गश्त के दौरान एमपी रोही से एक महिला को 725
ग्राम अफिम सहित गिरफ्तार किया था। उसी मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने अफीम मामले में छोटूराम निवासी एमपी रोही को भी गिरफ्तार कर लिया है
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment