फतेहाबाद पुलिस कुला चौकी इंचार्ज श्री कपिल देव के नेतृत्व में नशा तस्करो पर लगा तार कार्वाही ! रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों से 15000 नशीली गोलियां ओर की बरामद, गोलियों के सप्लायर को भी जींद से किया गिरफ्तार, तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में किया गया पेश
फतेहाबाद, 2 अक्तूबर। फतेहाबाद पुलिस नशा तस्करों पर लगातार प्रहार करते हुए कुलां पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई कपिल देव ने बिते दिन धारसूल कलां के पास नाकाबंदी के दौरान कार सवार दो युवक कुलदीप सिंह उर्फ नानू व कुलदीप सिंह निवासी जाखल को 15 हजार नशीली गोलियों सहित
गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने आरोपियों से गहनता से पुछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हम सुनील निवासी जींद से 30 हजार गोलियां लेकर आये थे और बाकी 15 हजार गोलियां हमने छुपा कर रखी है। जिस पर दोनों
आरोपियों ने छुपाई हुई 15000 हजार गोलियां पुलिस को जाखल से बरामद करवाई है। कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने नशीली गोलियों के सप्लायर सुनील उक्त को भी जींद
No comments:
Post a Comment