फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में बनाया जाएगा अव्वल : दुड़ाराम
-भट्टू क्षेत्र के गांवों में एक करोड़ 50 लाख रुपये की परियोजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन
फतेहाबाद/भट्टू कलां, 1 अक्तूबर।
फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में अव्वल बनाया जाएगा, जिसके लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। सरकार द्वारा गांवों में भी शहरों जैसी मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। यह बात विधायक दुड़ाराम ने वीरवार को फतेहाबाद विधानसभा हलके के भट्टू क्षेत्र में गांव बनावाली, शेखुपुर दड़ौली, राजकीय महाविद्यालय भट्टू, ढाबी खुर्द तथा मेहूवाला आदि में अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व आधारशिला करने उपरांत ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहीं। वीरवार को विधायक ने एक करोड़ 50 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं को जल्द निपटाने के आदेश दिए।
विधायक दुड़ाराम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओजस्वी नेतृत्व में देश व प्रदेश में समान अवसर-समान विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। नागरिकों को खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, बिजली, स्वावलंबन तथा आधारभूत संरचना व अन्य क्षेत्रों में उन्नयन के लिए अनेक कदम उठाए है। किसानों की आमदनी दौगुनी करने के लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि गांव का विकास होगा, तो देश का विकास होगा। सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर विकास के मामले में फतेहाबाद को अग्रणीय बनाया जाएगा। विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। दुड़ाराम ने कहा कि शहरों की तर्ज पर ही गांवों में भी सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। वर्तमान प्रदेश सरकार ने ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दी हैं। विकास कार्यों के लिए ग्राम पंचायतों को विभिन्न प्रकार के अधिकार दिए गए है। उन्होंने गांवों के सरपंचों, पंचों सहित ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने गांव के चहुंमुखी विकास के लिए मिलजुलकर कार्य करें।
विधायक दुड़ाराम ने नाबार्ड योजना के तहत गांव बनावाली, शेखुपुर दड़ौली, ढाबी खुर्द व मेहूवाला में बनने वाले ग्रामीण ज्ञान केंद्र का शिलान्यास किया, जिन पर एक करोड़ 20 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। इन गांवों में बनने वाले प्रत्येक केंद्र पर 30 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। यह निर्माण कार्य 6 माह में पूरे हो जाएंगे। दुड़ाराम ने गांव बनावाली में 5 लाख रुपये गौशाला को तथा 10 लाख रुपये गांव के चहुंमुखी विकास के लिए देने की घोषणा की। इसी तरह हरियाणा रुरल डवलपमेंट फंड स्कीम से गांव ढाबी खुर्द में बनने वाले खेल स्टेडियम में 140 वर्ग मीटर के हॉल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस कार्य पर 20.93 लाख रुपये खर्च होंगे। इन सभी विकास कार्यों के टैंडर जारी किए जा चुके है। विधायक ने राजकीय महाविद्यालय भट्टू कलां में 14 लाख रुपये से बने शैड का उद्घाटन करते हुए विद्यार्थियों को समर्पित किया। शैड का निर्माण पंचायत समिति भट्टू कलां द्वारा किया गया है। भट्टू महाविद्यालय द्वारा तीन कमरों को बनाने की मांग पर विधायक ने कहा कि कमरों के निर्माण को लेकर उनकी हरसंभव मदद की जाएगी और इसके लिए वे स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी बात करेंगे।
इस मौके पर बीडीपीओ विनय प्रताप सिंह, कार्यकारी अभियंता कुलबीर सिंह, एसडीओ हनुमान, आशीष गर्ग, अंकित कुमार, रणजीत सिंह, धर्म सिंह, नरेश, बलवान, ब्लॉक समिति चैयरमेन सुनील कुमारी, प्रतिनिधि जसवंत माचरा, ब्लॉक समिति वाइस चैयरमेन लवली बजाज, मंडल अध्यक्ष संदीप नेहरा, ब्रह्मानंद गोयल, आत्मा राम, बंसीलाल, पाला राम, सतपाल सोलंकी, पंकज घौल्लू, बब्बलु, लीलू साईं, अर्जुन राठौड़, महेन्द्र माचरा, राज माचरा, अनिल शेखुपुर, रामामूर्ति, भैरा राम चालिया, कृष्ण लेगा, रोशन लाल साईं, रमेश, पंकज आहूजा, राहुल गर्ग, सुभाष पूनिया, योगराज, लुणाराम, राज कुमार सिहाग आदि मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment