Advertisement

लखनऊ न्यूज:- महिलाओं बेटियों के लिए उत्तर प्रदेश सुरक्षित नहीं रहा । नीलम रोमिला सिंह

लखनऊ न्यूज:- महिलाओं बेटियों के लिए उत्तर प्रदेश सुरक्षित नहीं रहा । नीलम रोमिला सिंह
आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

लखनऊ: मैं यह पोस्ट कर दूं कि उत्तर प्रदेश सेफ नहीं है महिलाओं  बेटियों के लिए ।
तो  अंधभक्त यहां आएंगे कमेंट करने की मुझे पाकिस्तान चले जाना चाहिए उक्त उद्दगार समाजवादी पार्टी की प्रदेश सचिव नीलम रोमिला सिंह ने व्यक्त किए।
 उन्होंने कहा कि वह सब महिला सांसद कहां है जो माननीय आजम खान साहब के सदन में कुछ गलत ना बोलने पर भी भड़की थी, और वह सब मीडिया और नेता कहां है  जो यह बता रहे थे कि आजम खान साहब ने जयप्रदा जीके अंडर गारमेंट्स का कलर बताया, एक हथिनी के मरने पर इतना स्यापा करने वाले कहां हो।  क्या देश की बेटी का जीवन एक जानवर से भी कम है दुखद! 
आगे उन्होंने कहा कि
कंगना राणावत जैसी नंगी कम कपड़े पहनने  वाली और रोज बॉयफ्रेंड बदलने वाली  नशेड़ी महिला जिसे कपड़ों की जरूरत है उस का  नाखून भर भी नुकसान ना होने पर उसको जेड सिक्योरिटी देने वाले लोग वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की तुलना करने वाले महान क्षत्राणी की उपाधि देने वाले लोग
 रोज टीवी पर चिल्ला चिल्ला कर हल्ला मचाने वाले अब कहां गए जब एक बेटी के साथ इतनी बेदर्दी से बलात्कार करके उसकी जुबान भी काट ली ताकि वह कुछ कह ना सके ।उसकी हड्डियों को तोड़ दिया गया, शरीर के साथ आत्मा को भी मार दिया गया, ना इलाज मिला ना  इंसाफ मिला, और अंतिम सफर भी पुलिस ने बिना, परिजनों के इजाजत के  रातों-रात कर दिया। अपने को हिंदुत्व के ठेकेदार बताने वाले लोगों हिंदू धर्म में रात में अंत्येष्टि कब होती है, माननीय योगी आदित्यनाथ अगर तुम्हारी अपनी बेटी होती परिवार होता तो समझ में आता, तुम्हारा स्थान हिमालय के पर्वत की गुफाएं हैं वहीं जाओऔर ध्यान मग्न हो जाओ तुमसे ना हो पाएगा 
अंत में उन्होंने अपील करते हुए कहा कि
 आप सभी जनता  लोगों से निवेदन है जो कानपुर में रहते हैं शाम को एक कैंडल मार्च है ,आपके पास भी अगर बेटी है बहन है, तो महिला के सम्मान में चार कदम हमारे साथ शांति मार्च में चलें, शिक्षक पार्क नवीन मार्केट से बड़ा चौराहा भारत माता की मूर्ति तक पैदल शांति मार्च निकाला जायेगा जिसमें बीजेपी हटाओ प्रदेश बचाओ  प्रदेश बचाओ बेटी बचाओ। का नारा ही बुलंद नहीं किया जायेगा बल्कि हर मोर्चे पे बिफल रही भाजपा सरकार की एक एक नाकामियों को जिसे यह छिपा रहे हैं और लोगों का मूल मुद्दों से ध्यान हटाने हेतु हर हथकंडे अपना रहे हैं उनको भी हम उजागर करते रहेंगे और आप सबकी मूल भूत समास्याओं को लेकर आपके हर संघर्ष में साथ हो संघर्ष करेंगे किसी भी परिणाम की चिंता किए बिना ।
ज्ञात हो समाजवादी पार्टी की प्रदेश सचिव नीलम रोमिला सिंह पर पिछले हफ्ते जानलेवा हमला हुआ था । हमलावर को वैसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। किंतु रोमिला सिंह का कहना था कि हमलावर मेरे साथ ऐसी हरकत नहीं कर सकता वह एक संम्मानित परिवार से ताल्लुक रखने वाला है कुछ राजनैतिक लोग उसको मोहरा बनाकर उसे मेरे विरुद्ध उकसाया है सो मुझे हमलावर से नहीं उनलोगो से खतरा है जो इसके पीछे पर्दे में रहकर सुनियोजित तरीके से मेरी हत्या कराना चाहते हैं।और मेरी लोकप्रियता से जलन करते हैं पर मैं उन्हें बता देना चाहती हूं कि मैंने अपना मुकाम अपनी मेहनत ईमानदारी से कमाया है और जनता जनार्दन का आर्शिवाद मेरे साथ है सो मुझे किसी का कोई भय नहीं है।

No comments:

Post a Comment