बांदा न्यूज:- प्रमुख सचिव डॉ जैकब रोशन का अबैध खनन के ठिकानों पर छापा
आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा:- जनपद के नरैनी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाडादेव में अबैध बालू खनन के दौरान टीला धंसने से हुई मजदूर की मौत उस पर म्रतक के परिजनों द्वारा शव को मुख्य मार्ग पर रख कर जाम लगाना अबैध बालू खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करना आदि की खबरें सभी ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी।जिसकी गूंज प्रदेश में बैठे नीति निर्धारण करने वालों तक पहुंच गई। परिणाम वंहा से खनिज सचिव डाक्टर रोशन जैकब खुद आये और अर्द्ध रात्रि के समय इन अबैध बालू खनन डंपो पर छापा डाला जिसमें पाडादेव में बालू का परिवहन कर रहे 5बालू भरे ट्रक मिले तो गिरवा से तीन ट्रक मौके पे बालू से लोड पकड़े गए। यही नहीं इन लोगों की बैंकिंग सुरक्षा प्रदान करने वाला मुखबिर असलम जो अपने अन्य साथियों के साथ भागने में असफल रहा छापामार टीम के हाथ लग गया।
इन सबके बिरूध्द कार्रवाई हुई मुकादमा कायम हुए ड्रायवरो को जेल भेजे जाने की बात भी सामने आई।
इसके पहले पाडादेव घटना में लापरवाही के आरोप में नरैनी कोतवाली के एक दरोगा निलंबित भी किया जा चुका है खनिज सचिव द्वारा बांदा के खनिज अधिकारी को फटकार भी लगाई गई।
यंहा पर आम जनमानस में सवाल घुमड़ रहे हैं कि इस अबैध खनन के लिए मुख्य रूप से कौन जिम्मेदार है जिला प्रशासन, खनिज विभाग य पुलिस आखिर इन तीन महत्वपूर्ण अंगों में किसकी जवाबदेही तय है स्पष्ट क्यों नहीं होता और जो जवाब देह है वह इतना नकारा कैसे हो गया की इन माफियाओं पर अंकुश लगाने में अपने आपको निरीह लाचार पा रहा है। जिसका उदाहरण सामने है खनिज सचिव का आगमन उनके द्वारा छापा डालना क्या यह सिद्ध नहीं करता है की माफियाओं के आगे य तो जिला के अधिकारी बेबस है उनसे सुबिधा प्राप्त करने में संकोच नहीं करते जिस कारण नतमस्तक है। नहीं नरैनी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राजापुर,तेरापथरा,दिवली मुगौरा ,पाडादेव,मऊ , शिवपुर,गढागंगापुरवा,। बरकोला शहबाजपुर, कालिंजर थाना क्षेत्र के सिढौती,गोपरा, आदि जगहों में जंहा नदी का सीना चीर अबैध खनन किया जाता है वही इनके किनारे टीलों पे जेसीबी मशीनों के माध्यम से अबैध बालू खनन किया जाता है। यंहा हर जगह दलाल मौजूद हैं जो अधिकारियों के ट्रांसफर के साथ आने वाले अधिकारियों को चार्ज में बिना परिश्रम मिल जाते हैं और अबैध खनन, परिवहन ओवरलोडिंग सबकुछ अपने अवाधिगति से चलने लगता है। इसमें सत्तारूढ़ पार्टी के जनपदीय पदाधिकारी सहित कुछ स्थानिय दलाल इन सबके बीच सेतु पुल का कार्य करते हैं। और माफियाओं सहित अधिकारियों के चहेते बने रहते हैं। यही कारण है कि छापा पड़ने के पहले अबैध बालू खनन करने वालों को जानकारी हो जाती है और वह उतना ही अपना नुकसान कर ट्रक ट्रैक्टरो को पकडवादेते है जितना वह चाहते हैं जिससे जनता में संदेश चला जाय शासन प्रशासन से उनके कोई संबंध नहीं है शासन प्रशासन जब चाहे कार्रवाई कर सकता है पर हम अपना कार्य नहीं बंद करेंगे।
No comments:
Post a Comment