Advertisement

एडीजी आगरा जोन और एसएसपी आगरा द्वारा थाना एत्माद्दौला का किया गया औचक निरीक्षण कार्यालय में रखें अपराध रजिस्टर का भी किया गया अवलोकन


आगरा आज थाना एत्माद्दौला परिसर में एडीजी आगरा जोन अजय आनंद द्वारा किया गया औचक निरीक्षण साथ में एसएसपी आगरा बबलू कुमार रहे मौजूद बताया जाता है कि एडीजी आगरा जॉन द्वारा थाना परिसर में साफ सफाई का जायजा लिया गया तो वही अपराध रजिस्टर का अवलोकन कर अपराधियों को किसी हालत में पुलिस की गिरफ्त से ना बचने की की हिदायत और थाना प्रभारी एत्माद्दौला वे समस्त स्टाफ को आगामी त्योहारों पर सुरक्षा दृष्टि बनाए रखना और सतर्क रहने को दिए दिशा निर्देश समय-समय पर पीस मीटिंग बुलाकर भाईचारा हेतु कराते रहें मीटिंग जिससे क्षेत्र वे शहर में अमन और भाईचारा बना रहे हमारी एकता ही देश को तरक्की की ओर अग्रसर करती है वही साथ में एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने समस्त थाना पुलिस स्टाफ को निर्देश दिए कि कानून का उल्लंघन करने वालों को कानून से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाए वही जनता के लिए भी उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि जनता सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अवश्य लगाएं दूरी का फासला बराबर बनाए रखें जान है तो जहान है वरना दुनिया वीरान है अनावश्यक इधर उधर ना घूमे घरों से कार्य हेतु ही निकले बगैर मास्क के होने पर आर्थिक दंड के भागीदारी होंगे

साजिद अली सलाम खाकी आगरा मंडल ब्यूरो प्रमुख........

No comments:

Post a Comment