फतेहाबाद पुलिस ने बीज के गोदाम से चोरी करने के आरोप में पांचवे आरोपी को किया गिरफ्तार, नगदी बरामद
सलाम खाकी न्यूज
फतेहाबाद, 9 अक्तूबर। शहर फतेहाबाद पुलिस ने बीज के गोदाम से चोरी करने के मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए चोरी करने के आरोप में पांचवे आरोपी को किया गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गवार व जंतर को बरामद कर चुकी है। इस मामले
में पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे पांचवे आरोपी हजरवां कलां निवासी गुरप्रीत को गिरफ्तार कर उससे नगदी भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को सिवालय मार्किट फतेहाबाद के गोदाम से कनकी चावल चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस के पुछताछ पर आरोपी ने बीज के गोदाम से भी गवार व जतंर चोरी करना कबूल किया था।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment