फतेहाबाद पुलिस ने मोबाइल व बाइक छीनने के मामले का किया पर्दाफॉश, दो युवक गिरफ्तार
फतेहाबाद, 3 सितम्बर। सदर टोहाना पुलिस ने गांव जमालपुर के पास एक व्यक्ति से बाइक व मोबाइल छीनने के मामले का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गत दिवस गांव ललौदा में एक युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार गांव के ही रणजीत उर्फ गोरा ने पुलिस पूछताछ में इस वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है। पुलिस ने 26 सितम्बर को गांव अकांवाली निवासी कुलदीप सिंह की
शिकायत पर मामला दर्ज किया था। पूछताछ में रणजीत उर्फ गोरा ने बताया कि उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर छीना-झपटी की इस वारदात को अंजाम दिया था। इस पर आगामी कार्रवाई करते हुए एसआई रणजीत सिहं ने उसके एक साथी आजाद निवासी दमकौरा रोड टोहाना को भी टोहाना से गिरफ्तार कर उससे नकदी बरामद कर की है। इन युवकों ने बताया कि छीना गया बाईक और मोबाइल उसके दो अन्य
साथियों के पास है। पुलिस ने कल आजाद को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था जबकी आज उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया है। आरोपी रणजीत उर्फ गोरा को कल पुछताछ के बाद हिसार जेल भेज दिया था। पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर उनसे छीने गई बाइक और मोबाइल को बरामद किया जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment