फतेहाबाद पुलिस ने ललौदा में युवक की हत्या मामले में कुछ घंटों में किए चार आरोपी गिरफ्तार, चारों को लिया पुलिस रिमांड पर
फतेहाबाद, 1 अक्तूबर। गांव ललौदा में एक युवक की हत्या करने के मामले में कार्यवाही करते हुए थाना सदर टोहाना पुलिस ने चारों आरोपियों को गांव से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवकों की पहचान संदीप व नसीब उर्फ सोनू, अजय कुमार तथा रणजीत उर्फ गोरा के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों को माननीय अदालत में पेश किया जहां से इन्हें पुछताछ के
लिए पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त वाहन व हथियार बरामद किए जाएगें। टोहाना सदर थाना प्रभारी जयभगवान ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने बिते कल मृतक बलजीत के भाई ललौदा निवासी
परमजीत सिंह की शिकायत पर उक्त आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। आरोप था कि उक्त लोगों ने पैसों के लेन-देन के चलते बलजीत पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों को घटना के कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
------------------
No comments:
Post a Comment