Advertisement

सरकारी कार्यालयों में कार्यरत आईटी प्रोफेशनल्स की पिछले 4 सालों ने नहीं बढ़ी सैलरी, विधायक को सौंपा ज्ञापन -वेतन बढ़ोतरी करने, जॉब सिक्योरिटी देने तथा हारट्रोन के हटाए गए कर्मचारियों को पुन: नौकरी प्रदान करने की मांग


 

सरकारी कार्यालयों में कार्यरत आईटी प्रोफेशनल्स की पिछले 4 सालों ने नहीं बढ़ी सैलरी, विधायक को सौंपा ज्ञापन

-वेतन बढ़ोतरी करने, जॉब सिक्योरिटी देने तथा हारट्रोन के हटाए गए कर्मचारियों को पुन: नौकरी प्रदान करने की मांग


सलाम खाकी न्यूज 

फतेहाबाद, 10 अक्टूबर।

विभिन्न सरकारी कार्यालयों, बोर्ड, निगम, कॉर्पोरेशन में कार्यरत आईटी प्रोफेशनलस अब सालों से लंबित अपनी जायज मांगों और हितों के लिए लोकतांत्रिक संघर्ष की राह पर आ गए है। शनिवार को विभिन्न विभागों में हारट्रोन के माध्यम से सेवाएं दे रहे आईटी प्रोफेशनल्स ने फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन सौंपा तथा  वेतन बढ़ोतरी करने, जॉब सिक्योरिटी देने तथा हारट्रोन के हटाए गए कर्मचारियों को पुन: नौकरी प्रदान करने की मांगों को पूरा करने की मांग की।



मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम सौंपे ज्ञापन में आईटी प्रोफेशनल्स ने बताया कि हॉरट्रोन के माध्यम से कार्यरत आईटी प्रोफेशनल्स का सरकार द्वारा निर्धारित पॉलिसी के तहत वर्ष 2016 में वेतन संशोधित करना बनता था, जो कि नहीं किया गया है। हॉरट्रोन के माध्यम से लगे डाटा एंट्री ऑपरेटर की सैलरी आज भी 13 हजार 500 रुपये है, जोकि एक डीसी रेट पर लगे सफाई कर्मचारी के वेतन से भी कम है। हॉरट्रोन के आईटी प्रोफेशनल्स की सर्विस को लगभग 2 से 10 साल हो गए हैं तथा इतने अधिक समय तक सर्विस करने के बावजूद भी वेतन बहुत कम है।



उन्होंने यह भी बताया कि  आईटी प्रोफेशनल्स के वेतन में सरकार द्वारा निर्धारित पॉलिसी के तहत हर तीन साल बाद वृद्धि करने का प्रावधान हैं, जोकि अंतिम बार जुलाई 2016 में हुई थी तथा अब जुलाई 2019 में होनी थी,  परन्तु चार साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी अक्टूबर 2020 तक भी वेतन वृद्धि नहीं हुई। इतना ही नहीं ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार द्वारा नियमित कर्मचारियों का मेडिकल भत्ता मई 2018 से 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये किया गया है, लेकिन आईटी प्रोफेशनल्स को इस सुविधा से भी महरूम रखा गया है।



विधायक दुड़ाराम ने आईटी प्रोफेशनल्स को उनकी बात मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने रखकर जल्द ही समाधान करवाने का आश्वासन दिया।   इस मौके पर विनोद कुमार, सुशील कुमार, नीतिन कुमार, आजाद सिंह, प्रमोद कुमार, मंदीप सिंह, अलियास मोहम्मद, जसबीर सिंह, संदीप कुमार, सुनील कुमार, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से 

जिला प्रभारी 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment