Advertisement

मड़ावरा न्यूज:- सड़क दुर्घटना में वरिष्ठ पत्रकार सुरेश मास्टर घायलहालात गम्भीर के चलते जिला अस्पताल रैफर

मड़ावरा न्यूज:- सड़क दुर्घटना में वरिष्ठ पत्रकार सुरेश मास्टर घायल
हालात गम्भीर के चलते जिला अस्पताल रैफर
मड़ावरा (ललितपुर)| थाना मड़ावरा के धवाज़ गांव निवासी पत्रकार सुरेशचन्द्र पुत्र लक्ष्मीचन्द्र उम्र 45 वर्ष किसी कार्य से मड़ावरा आये थे। अभी देर शाम वह मड़ावरा से अपने निजी ग्राम धवा के लिए लौट रहे थे, कि रास्ते मे बंटी पेट्रोल पम्प के पास उनकी बाईक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उन्हौने अपनी बाईक से सन्तुलन खो दिया और असन्तुलित होकर गिर गए। इससे उन्हें हाँथ और सिर में गम्भीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायल अवस्था में डायल 112 से सीएचसी मड़ावरा लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार उपरांत हालात गम्भीर के चलते जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया है।

✍🏻 रिपोर्ट- अरविन्द मिश्रा 'मोनू'

No comments:

Post a Comment