फतेहाबाद पुलिस ने 20 किलो कचरा डोडा पोस्त के सप्लायरों को किया गिरफ्तार, लिया जाएगा पुलिस रिमांड पर
सलाम खाकी न्यूज
फतेहाबाद, 15 अक्तूबर। बिते कल स्पैशल स्टाफ पुलिस ने टोहाना के गांव फतेहपुरी के पास गश्त व नाकाबंदी के दौरान एक कार से 20 किलो कचरा डोडा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में मदन लाल उर्फ मेडी निवासी साहू जिला हिसार को गिरफ्तार था। पुलिस के पुछताछ पर मदन उर्फ मेडी ने
बताया था कि वह यह कचरा डोडा पोस्त बैजलपुर के पास होटल से सुरेन्द्र व जयनारायण निवासी बैजलपुर से लेकर आया था। मामले की आगामी कार्यवाही कर रहे एएसआई औमप्रकाश ने जांच को आगे बढ़ाते हुए कल उक्त दोनों
आरोपियों को बैजलपुर गांव से ही गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर गहनता से पुछताछ के लिए दोनों की पुलिस रिमांड की मागं की जाएगी।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
------------------------


No comments:
Post a Comment