Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने रिमांड के दौरान सुलझाई तीन ओर वाहन चोरी की वारदात, 2 बाइक 1 स्कूटी बरामद


 

फतेहाबाद पुलिस ने रिमांड के दौरान सुलझाई तीन ओर वाहन चोरी की वारदात, 2 बाइक 1 स्कूटी बरामद


फतेहाबाद, 6 अक्तूबर। सीआईए टोहाना पुलिस ने एक बाइक चोरी के मामले में पंजाब के तीन आरोपी गुरविन्द्र, सतनाम व सतगुरु को चण्ढ़ीगड रोड़ टोहाना से चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कल तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर चोरी के अन्य मामलों में पुछताछ के लिए सतनाम व 


सतगुरु को पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों ने टोहाना से टाउन पार्क व जैन समाधि तथा एक पंजाब से स्कूटी चोरी की वारदात को कबूल किया है। 


आरोपियों ने पुलिस को टोहाना से चोरी की दोनों बाइक व एक स्कूटी को पंजाब के बिशनपुरा खोखर गांव से बरामद करवाई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिये है।    

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 


-----------------------

No comments:

Post a Comment