फतेहाबाद पुलिस ने 10 हजार नशीली गोलियों के सप्लायर को किया गिरफ्तार,
फतेहाबाद, 7 अक्तूबर। सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने टोहाना क्षेत्र में गश्त के दौरान दो युवकों को 10 हजार नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित सुखबीर उर्फ मन्नु व संदीप उर्फ काला को गांव समैण के पास से गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों
ने पुलिस के पुछताछ पर बताया था कि हम यह गोलियां गैबिपुर निवासी साहिल उर्फ कैन्हिया से लेकर आये थे। पुलिस ने उक्त आरोपी को भी नशीली गोलियों के सप्लायर करने के आरोप में
कल गिरफ्तार कर पुछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया है।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट
-------------------------------

No comments:
Post a Comment