मड़ावरा न्यूज:- सरकारी आदेशो की एडीओ पंचायत मड़ावरा ने उड़ाई धज्जियां,
कार्यालय में बगैर सोशल डिस्टेंस एवं माक्स के भीड़ एकत्रित कर मनाया जन्मदिन,
आये दिन सुर्खियों में रहते है एडीओ पंचायत मड़ावरा,
सरकारी कार्य को दरकिनार करते हुए स्थानीय राजनीति में रहते है सक्रिय एडीओ पंचायत
मड़ावरा:- विकास खण्ड कार्यलय मैं विना किसी सोशल डिस्टेंसिंग के पालन किए हुए सरकारी दफ्तर में जन्मदिन की पार्टियां मनाई गई आखिर क्यों बिना किसी सोशल डिस्टेंसिंग के पालन बगैर बिना किसी मार्क्स के उपयोग किए बगैर सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
साहब आप ही सरकारी आदेशों के पालन करने को कह रहे और आप ही खुलेआम सरकारी दफ्तर में पार्टियां मनाई जा रही है जनता ने क्या संदेश जाएगा
साहब क्या यह कृत्य न्यायोचित है सरकारी कार्यालय में किसी भी कर्मचारी का जन्मदिन मनाया जाना ना ही सोशल डिस्टेंसिंग और ना ही मार्क्स आप ही लोग जनता के बीच संदेश पहुंचाते हैं की कोरोना महामारी के चलते एक दूसरे के बीच दूरी बा मार्क्स का उपयोग अति आवश्यक है परंतु दूसरी ओर आपके ही जिम्मेदार कर्मचारी शासनादेश को दर किनार करते हुए अपनी मौज मस्ती में मस्त हैं। क्या यह उचित है सरकारी आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुये दिखे।
संदीप मिश्रा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment