अजमेर के दरगाह थाना पुलिस ने भागलपुर से लापता बच्चे को कराया गैस्ट हाऊस से मुक्त दो को किया गिरफ्तार थाना प्रभारी ने जानकारी दि की युटूब के माध्यम से एक माता बच्चे के गुम हो ने गुहार लगा रही है जिसे जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन के आधार पर थाना प्रभारी ने
एक टीम गठित कर सौध अनुसंधान जारी कर जांच की शुरू तब ज्ञात हुआ कि यह बच्चा उर्स मैले में आया था जो अपने माता पिता से बिछड गया था जिसे तोफिक व समीर से मुक्त करा कर बच्चे के माता पिता को सूचना जरिये पुलिस के दे कर बच्चे को माता पिता को लौटाने कि तैयारी साथ ही आरोपी किये गिरफ्तार समझो भारत न्यूज से प्रदेश प्रभारी लाल चंद हिनूनिया राजस्थान
No comments:
Post a Comment