फतेहाबाद : कुलां चौकी इंचार्ज श्री कपिल देव के नेतृत्व में हेरोइन तस्करों पर की बड़ी कार्यवाही,
महिला सप्लायर सहित दो तस्कर गिरफ्तार
फतेहाबाद, 18 सितम्बर। फतेहाबाद पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए हेरोइन तस्करी के आरोप में महिला सप्लायर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए
युवकों की पहचान कुलदीप सिंह उर्फ किपा निवासी शक्करपुरा व गुरबक्श सिंह निवासी सादकवाला जिला गंगानगर के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला सप्लायर व दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय अदालत में
पेश किया जहां से तीनों को हिसार जेल भेज दिया गया। कुलां चौकी इंचार्ज कपिल देव के नेतृत्व में पुलिस टीम रत्ताथेह रोड़ पर नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रही
थी। चैकिंग के दौरान बाइक पर आ रहे दो युवक सामने पुलिस को देखकर घबरा गए और बाइक को वापस मोडऩे लगे। शक के आधार पर पुलिस ने बाईक सवार दोनों युवकों को काबू कर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 13.15 ग्राम हेरोइन
बरामद हुई। पूछताछ में इन युवकों ने बताया कि वे टोहाना निवासी एक महिला से यह हेरोइन लेकर आए है। इस पर पुलिस ने महिला सप्लायर को भी गिरफ्तार कर उससे नकदी बरामद की है।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट



No comments:
Post a Comment