Advertisement

फतेहाबाद पुलिस का सरानिय कदम परिवार से बिछड़े दिव्यांग बच्चे की तलाश कर उसके परिजनों से मिलवाया,


 

फतेहाबाद पुलिस का सरानिय कदम  परिवार से बिछड़े दिव्यांग बच्चे की तलाश कर उसके परिजनों से मिलवाया,


फतेहाबाद, 24 सितम्बर। टोहाना शहर पुलिस के प्रयासों के चलते लापता हुआ दिव्यांग बच्चा कल अपने परिजनों के पास सही सलामत पहुंच गया है। बच्चे के सकुशल मिलने से परिजनों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने फतेहाबाद पुलिस 



का आभार जताया है। थाना प्रभारी सुरेन्द्रा ने बताया कि टोहाना के भूना रोड स्थित गिलांवाला ढाणी निवासी राजू ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनका 12 वर्षीय लड़का तरूण घर से लापता हो गया है जो बोल नहीं सकता और खेलते-खेलते अचानक कहीं चला गया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर 



तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन किया और बच्चे की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने बच्चे की फोटो के माध्यम से अहम सुराग जुटाकर तलाश के दौरान बच्चे को सिरसा की एक 


संस्था के पास पाया है। इस पर पुलिस टीम उसे सिरसा से टोहाना ले आई और सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया।


सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 


No comments:

Post a Comment