शामली। शहर में बदमाशों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। सोमवार को नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाशों ने कैराना रोड स्थित पूर्व आईजी के भाई के पेट्रोल पंप पर धावा बोलकर करीब तीन लाख रुपये की नकदी लूट ली तथा आराम से फरार हो गए। पंप के मैनेजर द्वारा मामले की जानकारी पंप मालिकों व पुलिस को दी जिससे पुलिस में हडकंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों से मामले की जानकारी ली। पुलिस ने पंप पर लगे सीसीटीवी की डीवीआर अपने कब्जे में लेकर बदमाशों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। दिन दहाडे हुई लूट की वारदात से हडकंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार शहर के कैराना रोड पर पूर्व आईजी विजय गर्ग के भाई राजकुमार गर्ग का पेट्रोल पंप स्थित है। सोमवार की दोपहर नकाब लगाए दो बाइक सवार युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचे तथा केबिन में पहुंचकर वहां मौजूद मैनेजर प्रदीप व एकाउंटेंट हिमांशु को हथियारों के बल पर आतंकित करते हुए वहां रखी करीब तीन लाख रुपये की नकदी लूट ली तथा जान से मारने की धमकी देते हुए शामली की ओर फरार हो गए।
बदमाशों के जाने के बाद मैनेजर ने मामले की जानकारी पंप मालिकों व कोतवाली पुलिस को दी जिससे पुलिस में हडकंप मच गया। कोतवाली प्रभारी सतपाल सिंह पुलिसकर्मियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे तथा कर्मचारियों से बदमाशों के संबंध में जानकारी ली। पुलिस ने बदमाशों की तलाश मंे काम्बिंग भी की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी की डीवीआर को अपने कब्जे में लेकर बदमाशों की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। दिन दहाडे हुई लूट की इस वारदात से हडकंप मचा हुआ है।
No comments:
Post a Comment