फ़तेहाबाद पुलिस गुरु नानक पुरा चौकी इंचार्ज श्री रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में 6.30 ग्राम हेरोइन व 13 बोतल अवैध शराब सहित एक महिला गिरफ़्तार
फ़तेहाबाद : 28 सितम्बर गुरू नानक पुरा चौकी पुलिस चौकी इंचार्ज श्री रविन्द्र कुमार ने सलाम खाकी न्यूज चैनल के ब्यूरो चीफ उजागर सिंह को जानकारी देते हुए बताया की पुलिस टीम ने गस्त के दौरान रतिया चुंगी पर एक संदिग्ध महिला को अपने
हाथ मे एक सफ़ेद रंग का प्लास्टिक का कट्टा लिए आते देखा सक के आधार पर उक्त महिला की गुरु नानक पुरा चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में महिला कॉस्टेबल निरुबाला द्वारा तलाशी
ली गई तो 45 वर्षीय महिला के कट्टे से 6.30 ग्राम हेरोइन ओर 13 बोतल अवैध शराब बरामद की गई आरोपी महिला को एन डीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया ओर माननिय अदालत में पेश किया किया गया!
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment