Advertisement

फतेहाबद पुलिस ने बैटरी व इन्वेटर चोरी मामले में एक युवक को किया गिरफ्तार, बैटरी व इन्वेटर बरामद


 

फतेहाबद पुलिस ने बैटरी व इन्वेटर चोरी मामले में एक युवक को किया गिरफ्तार, बैटरी व इन्वेटर बरामद


फतेहाबाद, 10 सितम्बर। सदर टोहाना पुलिस ने 7 सितम्बर को गांव नांगला में मोबाईल की दुकान से बैटरी व इन्वेटर चोरी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से चोरी कि बैटरी व इन्वेटर को बरामद कर लिया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर चोरी के दुसरे मामले में 



पुलिस रिमांड पर लिया गया है। 7 सितम्बर को सुधीर निवासी गांव नांगला ने सदर टोहाना में दुकान से बैटरी व इन्वेटर चोरी होने बारे मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में कार्यवाही करते हुए एएसआई शेरसिहं ने चोरी के आरोप में सुनिल उर्फ मातरु निवासी नांगला को उसके गांव से ही गिरफ्तार किया है।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिह की रिपोर्ट 

-----------------------------------

No comments:

Post a Comment