96 बोतल अवैध शराब की तस्करी करते पंजाब के एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,
फतेहाबाद, 10 सितम्बर। जाखल पुलिस ने शाराब की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 96 बोतल देसी शराब बरामद की है। पुलिस को सुचना मिली की एक व्यक्ति तलवाडी मोड गांव तलवाडा में दो कट्टों में शराब लिये हुए है और कही जाने की फिराक में है।
पुलिस ने इस सुचना पर कार्यवाही करते हुए मौके पर जाकर 96 बोतल शराब सहित पंजाब के दीपक कुमार उर्फ दीपू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम ते तहत कार्यवाही की है।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment