स्पेशल स्टाफ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ी 530 ग्राम अफीम के सप्लायर को पुलिस ने किया गिरप्तार,
फतेहाबाद, 18 सितम्बर। स्पैशल स्टाफ फतेहाबाद पुलिस ने बादलगढ के नजदीक गांव बीरेवाला पंजाब टी प्वाइट पर गस्त व नाकाबंदी के दौरान पंजाब के मानसा निवासी रणजीत सिंह
उर्फ काला को 530 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया था। इसी मामले की जाचं को आगे बढ़ाते हुए ब्रहामणवाला पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई प्रवीन कुमार ने अफीम सप्लायर को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी की पहचान धरविन्द्र
निवासी मखेवाला जिला मानसा पंजाब को तौर पर हुई है। अफीम सहित पकड़े गये आरोपी रणजीत सिंह उर्फ काला ने रिमांड के दौरान पुलिस को बताया था कि यह अफीम उक्त आरोपी से लेकर आया था।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:
Post a Comment