Advertisement

एसपी सहित 44 पुलिस कर्मचारियों ने कोविड-19 जांच के लिए दिए सैम्पल,


 

एसपी सहित 44 पुलिस कर्मचारियों ने कोविड-19 जांच के लिए दिए सैम्पल,


फतेहाबाद, 6 सितम्बर। फतेहाबाद जिला पुलिस कार्यालय के 5 कर्मचारियों के कोविड-19 संक्रमित मिलने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने सभी पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी करते हुए लगातार सावधानी बरतने के निर्देश दिए है। एसपी कार्यालय में सिक्योरिटी इंचार्ज, एसपी के पीएसओ सहित 5 पुलिस कर्मी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद 


रविवार को पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सहित पुलिस कार्यालय के 44 कर्मचारियों द्वारा कोरोना टेस्ट के लिये सैम्पल दिए गए है ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। एसपी ने कहा कि पुलिस कर्मचारी सार्वजनिक स्थानों पर और आमजन के बीच रहकर ड्यूटी कर रहे हैं जिससे उन्हें कोरोना 


संक्रमण का खतरा ज्यादा है। ऐसे में पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि पिछले दिनों जो भी लोग लघु 


सचिवालय स्थित पुलिस कार्यालय में रीडर व सिक्योरिटी ब्रांच व अन्य ब्रांचों में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों के सम्पर्क में आए हैं, वे लोग अपना कोविड-19 टेस्ट अवश्य करवाएं ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 जिला प्रभारी 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment