फतेहाबाद पुलिस ने 3300 नशीली प्रतिबंधित गोलियों के दो सप्लायरों को किया गिरफ्तार, नगदी व गाड़ी बरामद
फतेहाबाद, 24 सितम्बर। टोहान सदर पुलिस ने बिते दिन एक व्यक्ति से पकड़ी 3300 नशीली प्रतिबंधित गोलियों की जांच को आगे बढ़ाते हुए इस मामले में पुलिस ने गोलियों के सप्लाई करने के आरोप में फतेहाबाद के कमलजीत व देवेश को
फतेहाबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से नगदी व गाड़ी को बरामद कर आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत हिसार भेज दिया है। इस मामले में एएसआई कपिल देव ने गांव धारसुल कलां में गश्त व
नाकाबंदी
के दौरान कुलां निवासी हरजिन्द्र सिंह उर्फ गोरा को 3300 नशीली गोलियां सहित गिरफ्तार किया था। पुलिस की पुछताछ पर आरोपी ने नशीली गोलियों बारे बताया था कि यह गोलिया पकड़े गये दोनों आरोपियों से लेकर आया था।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
----------------------------
No comments:
Post a Comment