Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की चलती भट्टी, 12 बोतल नाजायज शराब, 190 लीटर लाहन बरामद, दो लोगों पर की कार्यवाही


 

फतेहाबाद पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की चलती भट्टी, 12 बोतल नाजायज शराब, 190 लीटर लाहन बरामद, दो लोगों पर की कार्यवाही


फतेहाबाद, 23 सितम्बर। सदर रतिया पुलिस ने अवैध शराब निकालने व बेचने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए दो अलग-अगल जगहों से अवैध शराब के मामले दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 12 बोतल अवैध शराब, 190 लीटर लाहन व अवैध शराब की चलती भट्टी का समान भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के 


खिलाफ आबकारी अधिनियम के मामले दर्ज कर कार्यवाही की है। नाजायज शराब व लाहन रखने के आरोप में पकड़े गये महमड़ा निवासी जरनैल सिहं व मलकित सिहं को पुलिस ने कल कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में हिसार भेज दिया है।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment