फतेहाबाद पुलिस की नशा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही, अफीम तस्करी करते बाइक सवार युवक को किया गिरफ्तार,
1 किलो 10 ग्राम अफीम बरामद, आरोपी को लिया पुलिस रिमांड पर
फतेहाबाद, 15 सितम्बर। फतेहाबाद पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के दिशानिर्देश अनुसार नशे के खिलाफ चलाये जा रहे सख्त अभियान के तहत स्पैशल स्टाफ पुलिस टीम ने 1 किलो 10 ग्राम अफीम सहित एक बाइक सवार युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। पकड़े गए युवक ने अपना नाम सोनू कुमार निवासी गोरखपुर बताया है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर
माननीय अदालत में पेश किया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जानकारी देते हुए डीएसपी अजायब सिहं ने बताया कि स्पैशल स्टाफ की टीम एएसआई हरपाल सिंह के नेतृत्व में भूना क्षेत्र में जांडली-खजूरी रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान गोरखपुर की ओर से बाइक पर आ रहे युवक ने पुलिस को देखकर बाइक को
वापस मोडऩे का प्रयास किया। पुलिस ने तत्पर्ता दिखाते हुए नहर पुल के पास उसे काबू कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक लिफाफे में 1 किलो 10 ग्राम अफीम बरामद हुई। इस मामले में सोनू उक्त का पुलिस रिमांड लिया गया ताकि अफीम तस्करी मे जुड़े अन्य लोगों का पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट


No comments:
Post a Comment