फतेहाबाद, 10 अगस्त।
रिटर्निंग अधिकारी कम उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां बंसीलाल ने आज यहां बताया कि दि फतेहाबाद केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड फतेहाबाद की प्रबंधक कमेटी के चुुनाव गत दिवस निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए थे। उन्होंने बताया कि कुल 10 जोन थे, जिनके परिणाम इस प्रकार से हैं, जिनमें कृषक जोन नंबर 1 में मक्खन लाल हिजरावां खुर्द डायरेक्टर पद के लिए विजयी हुए है। इसी प्रकार से कृषक जोन नंबर 2 से मनीराम गुज्जर कुकड़ावाली, कृषक जोन नंबर 3 में नरेश
कुमार नागपुर, कृषक जोन नंबर 4 से बलविन्द्र कौर रतिया, कृषक जोन नंबर 5 में कृष्णा निर्विरोध विजयी घोषित किया गया। कृषक जोन नंबर 6 से सनियाना के सत देवराज, कृषक जोन नंबर 7 से जिले सिंह पूनिया डूल्ट, कृषक जोन नंबर 8 से लाजवंती फतेहाबाद, कृषक जोन नंबर 9 मेें लहरियां निवासी दीपक चांगल तथा कृषक जोन नंबर 10 मेें बलजीत सिंह धारसूल खुर्द को विजयी घोषित किया है।इस मौके पर रतन लाल शर्मा, मास्टर नारायण सिंह फौजी खैराती खेड़ा, साधु राम सिराधना, मास्टर राम सिंह, राजेंद्र बाबू भीम सिंह, राम सिंह प्रजापत, उमेद सिंह खटाना, कुलदीप खैराती खेड़ा, भगत राम, सतपाल सिंह, पैक्स प्रबंधक पवन कुमार, कृष्ण कुमार व कालू राम सेल्समेन आदि ने पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण चुनाव होने के लिए जिला प्रशासन का धन्यवाद किया। उन्होंने विभिन्न कृषक जोन पर नियुक्त हुए डायरेक्टरों को भी बधाई दी।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment